नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में कई प्रस्तावों पर किया गया चर्चा
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । बिक्रमगंज नगर परिषद की बोर्ड की बैठक सभापति रबनवाज खां उर्फ राजू की अध्यक्षता में की गई । बैठक में नगर परिषद को स्वच्छता में नंबर वन बनाने, लोगों को सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क किनारे अस्थायी अतिक्रमण हटाने, नगर परिषद के होल्डिंग टैक्स को ऑन लाइन कराने सहित कई मुद्दे पर चर्चा करते हुए प्रस्वाव लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि नगर के विकास के लिए नगर परिषद कटिबद्ध है, लेकिन कुछ लोगों के आंखों में नगर का विकास खटक रहा है । जो बदनाम करने के लिए तरह-तरह की साजिश कर रहे है। वार्ड पार्षद प्रेमसोनी द्वारा अशोक स्तंभ के फोटो वायरल होने पर अशोक स्तंभ के रख रखाव पर सवाल उठाये जाने पर सभापति ने कहा कि वह फोटो बिक्रमगंज नगर परिषद का नहीं है। यह नगर परिषद को बदनाम करने के उद्देश्य से दूसरे स्थान का फोटो डाला गया है। उन्होने दावा किया कि अशोक स्तंभ सुरक्षित स्थान पर है। कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमस्वरूपम ने स्वच्छता सर्वे 2021 की चर्चा करते हुए कहा कि हमे स्वच्छता के क्षेत्र में बिक्रमगंज नगर परिषद को प्रथम स्थान दिलाना है। सभी वार्ड पार्षदों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। उन्होने कहा कि नगर में कहीं भी गंदगी दिखे तो उसकी तत्काल सूचना दें। उसे 24 घंटे के अंदर हटाया जाएगा। पूर्व उपसभापति द्वारा टैक्स वसूली और बिना नक्शा के मकान बनाये जाने के सवाल पर सभापति ने कहा कि टैक्स का निबंधन ऑन लाईन किया जा रहा है। ताकि कहीं भी रह रहे लोग नगर का टैक्स ऑललाइन जमा कर सके। इसके अलावा स्ट्रीट लाईट लगाने, शहर के तेंदुनी और थाना चौक के पास लगे हाईमास्ट लाईट की मरम्मत करने, तेंदुनी चौके पास टूटे नाले एवं सड़क की मरम्मत करने सहित कइ्र मुद्दे पर विचार किया गया। बैठक में उपसभापति प्रबिंद्र सिंह उर्फ मिन्टू, वार्ड पार्षद राजा पटेल, रवी रंजन उर्फ चुन्नु यादव, नितेश सिंह उर्फ लड्डू सिंह, विजय प्रसाद, कुसुम देवी, शकुंतला देवी, ललन चौरसिया, रीता देवी, चिंता देवी, बबीता देवी, शाहजहां खातुन, हैरून नीशा, प्रधान सहायक विजय सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

