रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । नगर पंचायत के सभागार भवन में जीविका समूह के महिलाओं का स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक बैठक बुलाई गयी जिसकी अध्यक्षता मुख्या पार्षद पम्मी वर्मा ने की इस अवसर पर समूह के नगर मिशन प्रबंधक डॉ जीतेन्द्र कुमार ने महिलाओं को कई तरह के छोटे छोटे देशी उत्पादन तैयार कर अपने पैरो पर खड़े होकर खुद स्वावलंबी बनने का हुनर सिखाया ,उन्होंने कहा की नोखा नगर में कुल 47 समूह का लक्ष्य है जिसमे 24 कार्यरत है सभी समूह में प्रति एक में 10 महिलाये कार्यरत है बैंक द्वारा हर समूह को 10 हजार रूपये की राशी मुहया करायी गयी है जिसके आधार पर छोटे उद्योग के रूप में सतु ,पापड़ ,आचार , चटनी , मुरब्बा ,अगरबती ,चयम्प्रास बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है I आने वाले समय में सब्जी की खेती पशु पालन डेयरी मुर्गी फार्म ,ईख उत्पादन को लेकर समूह की महिला को प्रेरित किया जायेगा Iमौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने कहा की नोखा नगर में महिला समूह के कार्य धरातल पर दिख रहा है ,उन्हे प्रेरित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा I कार्यक्रम में वार्ड पार्षद मनोज कुमार गुप्ता,मोहम्मद गुलाम ,कौशल्या देवी , टुनटुन चौहान ,अवधेश चौधरी,प्रधान सहायक संजय चौधरी ,टैक्स दरोगा सत्यनारायण प्रसाद , जेइ अंकुर गगन ,अलीहसन अंसारी, सहित कई मौजूद थे |

