रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । गत ग्यारह बारह फरवरी को सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र से लूटी गयी टमाटर लदी पिकअप वैन को पुलिस ने दिनारा थाना क्षेत्र के खनिता चौक से बरामद कर लिया है साथ ही लूट के रूपए भी बरामद किए हैं । यह जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि गत ग्यारह बारह फरवरी को चेनारी थाना के मल्हीपुर से आसनसोल जा रही टमाटर लदी पिकअप वेन को अपराधियों ने सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेरूआ ओवरब्रिज के समीप लूट लिया था। साथ ही ₹ 7,900 भी लूट लिए थे ।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराधियों के घर छापामारी कर लूटा गया रुपया तथा टमाटर बेच कर प्राप्त किया गया कुल ₹ 29,200 बरामद किए हैं। अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है।

