रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में राशि दुरुपयोग के मामले को लेकर कोचस प्रखंड के चार मुखिया पर कंडिका अट्ठारह पांच के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से विमुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजय शंकर मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के कार्यों में राशि दुरुपयोग एवं कार्य में अनियमितता के मामले को लेकर कोचस प्रखंड के चार मुखिया को पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर कार्य मुक्त कर दिया गया है। जिनमें रेडिया पंचायत के मुखिया राम नारायण सिंह, चितांव पंचायत के मुखिया उमेश सिंह, चितैनी पंचायत की मुखिया गीता देवी एवं नउआं पंचायत के मुखिया रामाकांत शाह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निश्चय योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल है जिसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी विभाग ने कार्य में अनियमितता बरतने के आरोप में चेनारी प्रखंड के छः मुखिया पर कार्यवाही की थी। जिसको दरकिनार करते हुए लगातार विकास कार्यों में मुखियाओं द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की उक्त सभी पंचायतों ले चल रहे विकास कार्यों को पूरा किया जाता है या नहीं।

