रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : पटना : उच्च और मध्य विद्यालय खुलने के बाद अब मार्च के प्रथम सप्ताह से राज्य के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों की 1 से 5 तक की कक्षाओं में भौतिक रूप से पठन पाठन होंगी। विद्यालयों को खोलने की शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है। इसके पहले 8 फरवरी को 6 से 8 तक की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। इससे भी पहले 4 जनवरी से 9 से 12 तक की कक्षाएं, कोचिंग संस्थान और उच्च शिक्षण संस्थाएं खोली जा चुकी है। स्कूल, कॉलेज ओर शिक्षण संस्थानों के खोलने के पहले मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य आपदा समूह की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय होगा। शिक्षा विभाग के विश्वसनीय सूत्र के अनुसार मार्च से प्राथमिक विद्यालयों की सभी कक्षाएं संचालित हो जाएँगी।

