रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा। स्थानीय प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ अनुराग आदित्य ने भदारा पंचायत से निर्वाचित पैक्स कार्यकारणी के सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया उन्होंने बताया कि कुल दस सदस्य है और सभी निर्विरोध है छः लोगो को प्रमाणपत्र दिया गया जिसमें प्रदीप पांडेय शिवनाथ चौधरी अवधेश राम बबिता देवी शुनिता देवी मंजू पांडेय थे पैक्स अध्यक्ष दिनेश सिंह मौजूद थे।

