रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन : बुधवार से शुरू मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त हो शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर एसपी समेत अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने केंद्र अधीक्षक दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। डेहरी के पंद्रह परीक्षा केंद्रों पर 19727 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक पेन समेत किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान को ले जाने पर प्रतिबंध है। कोविड-19 के तहत सभी परीक्षार्थी मास्क का प्रयोग करते दिखे। डेहरी के डालमियानगर परीक्षा केंद्र को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया था। एसपी आशीष कुमार भारती, एएसपी संजय कुमार ने जहां डालमियानगर व अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। वही एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने दस परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके अलावा एएसडीएम विवेक चंद पटेल, डीसीएलआर स्वाति मिश्रा, बीडीओ अरुण कुमार ने भी कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इधर मैट्रिक परीक्षा के दौरान शहर में ट्रैफिक की समस्या से परीक्षार्थी परेशान दिखे। विशेषकर रामारानी चौक, पाली पुल व थाना चौक पर बेतरकीब सड़कों पर ऑटो रिक्शा व अन्य वाहनों को खड़ा करने के कारण जाम की समस्या बनी रही।

