रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : करगहर(रोहतास)। प्रखंड मुख्यालय के समीप पैकेज परिषर में बुधवार को माँ शारदे क्लब के द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसका उद्धघाटन पूर्वी जिला पार्षद भावी प्रत्याशी सह करगहर मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू कुमार ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माँ सरस्वती की आराधना से इंसान की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है।पूजा से संस्कार विकसित होता है जो इंसान को जीवन में सफलता की मार्ग पर अग्रसर करता है।उन्होंने युवाओं से पूजा के साथ-साथ अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने की भी अपील की।साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में आये अभिभावकों से भी बगैर लिंग भेद किये अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनीश राज एवं संचालन विवेक कुमार सोनी ने किया।इस अवसर पर कमिटी के सदस्यों द्वारा आगत अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर समाजसेवी बच्चा सिंह यादव,धनंजय पांडे उस टाइगर, मनीष कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रवीण सिंह,वार्ड सदस्य मनोज कुमार राम,अध्यक्ष रजनीकांत सिंह,अजय नाना पाटेकर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

