रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : करगहर(रोहतास)।थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में मंदिर के समीप मंगलवार को एक अनियंत्रित बाइक सवार ने वृद्ध महिला को टक्कर मार दी । जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई । ग्रामीणों ने इलाज के लिए उसे सासाराम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि मथुरापुर निवासी सिद्धनाथ साह की साठ वर्षीया पत्नी सुकुमारो देवी मंदिर के समीप आयोजित सरस्वती पूजा समारोह से घर वापस आ रही थी कि विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी । जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई । खून से लथपथ मूर्छित अवस्था में ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई । घटना को अंजाम देकर सवार बाइक छोड़कर भाग निकला । पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है । उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया । बाइक सवार मेडरीपुर निवासी रामदुलाल राम का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार राम बताया गया है । जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है ।

