रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की देर रात छापेमारी कर शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक प्रभात विद्यार्थी ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी बरांव गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद के पुत्र संजय प्रसाद, सलीमपुर गांव निवासी रामबचन सिंह के पुत्र उमाशंकर सिंह एवं पर्सन टोला गांव निवासी द्वारका चौधरी के पुत्र विखट चौधरी शामिल हैं। जिनके पास से 15 लीटर शराब, 87 पीस टेट्रा फ्रुटी पैक, चार पीस सुपर स्पीड व्हिस्की एवं 17 लीटर चुआई शराब बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों शराब तस्करों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

