बड्डी थाने में हुई सीनियर सिटीजन सेल की बैठक
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। वरिष्ट नागरिक समाज के सिरमौर होते है,उनका आदर सम्मान करना हमारा परम् कर्तव्य है।न्याय के लिए उन्हें थाने की चक्कर लगाने की जरूरत नही है।सेवा भावना से उनके समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।ये बाते जिले के बड्डी थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने थाना परिसर आयोजित “सीनियर सिटीजन सेल” की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।उन्होंने अपने माता-पिता की देख-रेख करने की अपील युवापीढ़ी से की।बैठक में बुजुर्गों की कई समस्यायों का समाधान किया गया।रोहतास के तत्कालिक एसपी विकास वैभव व नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन के प्रयास से एसपी कार्यालय डिहरी के पत्रांक 5566 दिनांक 20.12.2010 एवं पत्रांक 4501 दिनांक 7.2.2011 के द्वारा बुजुर्गों की न्याय सुविधा के लिए जिले के सभी थानों में थानाध्यक्ष सहित दो पुलिस अधिकारी तथा नव वरिष्ठ नागरिकों के प्रतिनिधियों का ग्यारह सदस्यीय सीनियर सिटीजन सेल की गठन कराया गया है।ये कमिटी बैठक कर बुजुर्गों की समस्यायों का समाधान करती है। हालांकि देश मे इसकी शुरुआत 2009 में फरीदवाद दिल्ली के तत्कालिक एसपी आलोक मित्तल द्वारा की गई है।बड्डी थाने में तत्कालिक थानाध्यक्ष आर.के.पाल द्वारा दिनांक 18.12.2011 को इस सेल का गठन कराया गया है।बैठक में वतौर पर्यवेक्षक उपस्थित श्री एलौन ने कहा की युपपीढ़ी की अनदेखी के कारण वरिष्ठ नागरिक अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में देखभाल के अभाव के कारण कई समस्यायों से जुझ रहे है।जहा उन्हें आराम व सुकून की जरूरत है वहा उनको तिरस्कारित होना पड़ रहा है।देश मे ऐसे मामले बढ़ रहे है।ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग तो शिकायत भी नही करते है।इस परिस्थिति में पुलिस कर्मचारियो का दायित्व और बढ़ जाता है।उन्होंने सीनियर सिटीजन एक्ट को कड़ाई से अनुपालन करने की अपील पुलिसकर्मियों से किया वही अपने बुजुर्गों का सम्मान करने का आह्वान युवायों से किया।नई कमिटी में थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार के अलावे वरिष्ठ नागरिकों की ओर से रामनाथ सिह,राजाराम सिह,हरिचरण प्रसाद प्रजापति एवं कामेश्वर पांडेय मनोनीत किये गए।मौके पर सत्यनारायण स्वामी,आरपी एलौन,सुग्रीव प्रसाद सिह,अरविंद पांडेय(सरपंच),अयोध्या प्रजापती,विजय कुमार सिंह (सरपंच), बिमल पांडेय,सहायक थानाध्यक्ष उमेश्वर सिह,निरीक्षक सोने लाल,बृजकिशोर पांडेय,सिपाही सिह,कामेश्वर सिह,श्रीकृष्ण सिह,हीरा सिह,विश्वनाथ चौधरी,जगन्नाथ दुबे,श्यामनारायण सिह,दशरथ सिह,राजाराम सिह,नारायण पांडेय,प्रभावती देवी,कलामू मिया,बिहारीलाल पाल, मजिस्टर कुम्हार,बशिष्ठ कुम्हार,किशुन बिन्द,श्रीभगवान दुबे, दुर्गावती कुंवर,संयुक्ता देवी,शारदा कुंवर,जानकी कुंवर,कुंती कुंवर,वरती कुंवर,रोशनी,पार्वती,अकवरिया देवी,लक्ष्मीना देवी,माना कुंवर,कमला देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

