रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा। चुटिया थाना परिसर मे सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ अनुराग आदित्य के अध्यक्षता मे किया गया। जिसका संचालन थानाध्यक्ष संजय कुमार ने की बीडीओ ने कहा कि कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार का गाइड लाइन मे अभी बदलाव नहीं हुआ है। मा सरस्वती की पूजा होगी लेकिन भीड़ लगाना डीजे बजाना सख्त मना है। दो चार लोग मिलकर पूजा कर सकते हैं लेकिन प्रसाद वितरण या भीड नही लगाना होगा। कोरोना का टीकाकरण देशभर मे चालू है। हाईस्कूल मिडिल स्कूल खुल चुके हैं संभवतः मई जून तक प्राइमरी स्कूल भी खुल सकता है। उम्मीद है कि मार्च माह से आम लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो जाएगा। मौके पर उम्मत रसूल इंद्रदेव यादव आदि थे।

