रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । काराकाट थाना क्षेत्र के पडसर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच बीते दिनों जमकर मारपीट हुई थी । जिस मामलें में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । जिसमें प्रथम पक्ष के वादी कर्मदेव सिंह ने दूसरे पक्ष के दीपक सहित दो नामजद व पांच अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । जबकि दूसरे पक्ष के वादी विजय सिंह ने प्रथम पक्ष के टुनटुन सिंह सहित तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है । इस मामलें में थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए लिखित आवेंदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामलें की जांच की जा रही है ।

