रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : डेहरी रेल पुलिस ने 72 घंटे बाद एक अज्ञात शव को डेहरी सोन नदी में सोमवार को दाहसंस्कार किया गया, रेल थानाधयझ वषिष्ठ सिंह ने बताया कि डेहरी रेलवे पाली ओवरब्रिज व सोन नगर रेलवे लाइन से बिगत दो दिन पूर्व एक 40 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया था, 72 तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया था|

