रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । थाना क्षेत्र के आरा सासाराम स्टेट हाइवे पर गोपालपुर गांव के पास बस और ऑटो के बीच में टक्कर में तीन सवार घायल हो गए। इसमें घायलों में घोरडीहा गांव के यमुना कुमार को ज्यादा गंभीर चोट लगी। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम रेफर कर दिया गया ।वहीं चिंता देवी 45 वर्ष और दिव्या कुमारी 18 वर्ष सभी घोरडीहा गांव निवासी बताए जा रहे है । तीनो को नोखा पीएचसी में इलाज कराया गया। बताया जा रहा है कि नोखा से सासाराम जाने के क्रम में ऑटो गाड़ी बस से टकरा गई। जहाँ पर तीनों ऑटो सवार घायल हो गए ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिकांत प्रभाकर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम रेफर कर दिया गया।

