रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। मैट्रिक परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु अनुमंडल दंडाधिकारी मनोज कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आगामी 17 फरवरी से 24 फरवरी तक निषेधाज्ञा लागू किया है। पत्र के माध्यम से एसडीएम ने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, गश्ती दल, पुलिस पदाधिकारी, बीडियो, सीओ, प्रेक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केंद्र पर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रखने, परीक्षा केंद्र के आसपास मोबाइल फोन एवं पेजर आदि के प्रयोग पर प्रतिबंध रखने, 500 गज की परिधि में 5 या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रखने, परीक्षा केंद्र के आसपास सभी साइबर कैफे, फोटो स्टेट आदि की दुकानें परीक्षा अवधि में पूर्णतः बंद रखने, तथा आसपास लाउडस्पीकर एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग वर्जित रखने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही परीक्षा केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखेंगे जिससे विधि व्यवस्था एवं परीक्षार्थियों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े।

