रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। प्रखंड मे दक्षिणी बराव पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है रविवार को देर शाम सभी मतदान कर्मी वैलेट पेपर बक्सा लेकर मतदान स्थल के लिए रवाना हो गए है खराड़ी मध्य विद्यालय में कुल आधे दर्जन मतदान केंद्र बनाया गया है जहाँ प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार मतदान कर्मी सभी दो दर्जन मतदान कर्मी एक मजिस्टेट एक अब्जर्बर को चुनाव पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है 15 फरवरी को सुबह साढ़े छ बजे से लेकर शाम के साढ़े चार बजे तक मतदान कराया जायेगा इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के सारी ब्यवस्था पूरी कर ली है पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है कुल तेईस सौ चौतीस मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे पैक्स अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह ,राम चन्द्र सिंह ,कुंदन सिंह ,के बिच घमासान क्षीणा हुआ है नोखा प्रखंड के एक मात्र दक्षिणी बराव पैक्स चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है यह चुनाव परिणाम आने वाले पंचायत चुनाव को भी प्रभावित करेगा पैक्स अध्यक्ष के पक्ष में कई राजनीती दिगज अन्दर अन्दर ताल ठोक रहे है जिसके कारन यह चुनाव राजनितिक रूप से प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है। पिछड़ा वर्ग से दो ,अनुसूचित जाति वर्ग से एक को निर्बिरोश घोषित किया गया है जबकि तेरह सिट पर सदस्य के लिए चुनाव कराया जा रहा है सभी बूथ खरारी मध्य विद्यालय पर रखा गया है जहाँ कुल छ बूथ बनाया गया है इसके पूर्व हुए चुनाव में राम चन्द्र सिंह ने चुनाव जीता था जिसमे चुनाव के दौरान गोली बारी भी हुई थी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रामजी पासवान ने कहाँ चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है १५ फरवरी को मतदान उसी दीन शाम को मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जायेगा इसके के लिए प्रशासन आदर्श आचार्य संहिता का पालन शक्ति के साथ करेगी इसे उलंघन करने वाले केखिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी|

