काराकाट थाना क्षेत्र के देव पड़सर की घटना

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । काराकाट थाना क्षेत्र के पड़सर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग होने की सूचना प्राप्त हुई है । हालांकि पुलिस गोलीबारी एवं फायरिंग की घटना से स्पष्ट इंकार कर रही है । लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी एवं ग्रामीणों के अनुसार मारपीट के दौरान एक दर्जन राउंड फायरिंग होने की बात बताई जा रही है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आशुतोष सिंह एवं विजय सिंह के परिजनों के बीच भूमि विवाद को लेकर सुबह में भी मारपीट हुई थी । सुबह के विवाद को लेकर देर शाम में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई । मारपीट के दौरान पत्थरबाजी एवं फायरिंग होने की बात बताई जा रही है । दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं ।मारपीट के दौरान एक पक्ष के विजय सिंह एवं दूसरे पक्ष के आशुतोष सिंह के जख्मी होने की सूचना है । दोनों जख्मीयों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया । घटना से संबंधित दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है । गांव में मारपीट एवं फायरिंग की घटना के उपरांत स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है । थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट की घटना घटित हुई है । जिसमें विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है । गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network