रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेरूआ गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर शनिवार की सुबह एक बाइक सवार की तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार सड़क पर गिरे बालू की वजह से अनियंत्रित होकर फिसल गया जिसके पश्चात पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार को रौंदते हुए भाग निकला। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनार गांव निवासी मुखराम सिंह के पुत्र चंदन कुमार की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।
