
रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | पटना | Updated: 12 दिसंबर 2025: बिहार सरकार ने गुरुवार की शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के कई अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण विभागों और प्रमंडलों में नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
राजीव रौशन बने उच्च शिक्षा विभाग के पहले सचिव
बिहार सरकार ने हाल ही में बनाए गए उच्च शिक्षा विभाग के सचिव पद के लिए सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन को नियुक्त किया है। यह विभाग उच्च शिक्षा से जुड़े सभी मामलों की निगरानी और नीतिगत निर्णयों का जिम्मा संभालेगा।
निलेश रामचंद्र देवरे को सिविल विमानन विभाग का विशेष सचिव
वरिष्ठ IAS अधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे को
• विशेष सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग पद से स्थानांतरित कर
• विशेष सचिव, सिविल विमानन विभाग बनाया गया है।
वे पहले की तरह प्रबंध निदेशक – बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (BMSICL) के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।
कौशल किशोर को युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का सचिव
दरभंगा के आयुक्त कौशल किशोर का तबादला कर उन्हें युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के सचिव का दायित्व सौंपा गया है।
अवनीश कुमार सिंह को भागलपुर प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार
2010 बैच के IAS अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, जो
• मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त हैं,
उन्हें भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
हिमांशु कुमार राय बने नए आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल
भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त हिमांशु कुमार राय को स्थानांतरित कर उन्हें दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त के पद पर भेजा गया है।
वे इसके साथ ही
• तिरहुत प्रमंडल (मुजफ्फरपुर)
• सारण प्रमंडल (छपरा)
का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
अजय यादव शिक्षा विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारियों से मुक्त
मद्य निषेध, उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग के सचिव अजय यादव, जो अब तक कई अतिरिक्त दायित्व निभा रहे थे, उन्हें शिक्षा विभाग से जुड़े सभी प्रभारों से मुक्त कर दिया गया है।
उन्होंने अभी तक जिन पदों का अतिरिक्त प्रभार संभाला था, वे थे—
• निदेशक, उच्च शिक्षा
• प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम
• प्रबंध निदेशक, बिहार स्टेट बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड
जिलाधिकारियों का तबादला भी पहले हो चुका है
गौरतलब है कि इसी सप्ताह सोमवार को बिहार के कई जिलों के जिलाधिकारियों का भी व्यापक तबादला किया गया था। लगातार हो रहे प्रशासनिक फेरबदल से संकेत मिलता है कि सरकार बड़े पैमाने पर प्रशासनिक पुनर्गठन में जुटी है।


