
रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | रोहतास | Updated: 12 दिसंबर 2025: निगरानी विभाग ने शुक्रवार सुबह एक सफल ट्रैप ऑपरेशन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार शर्मा को 14,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को उसके ही आवास पर रिश्वत लेते पकड़ा गया।
शिकायत की पुष्टि के बाद बनी विशेष धावा टीम
शिक्षकों से लगातार हो रही अवैध वसूली की शिकायतों की पुष्टि होने के बाद निगरानी विभाग ने विशेष टीम का गठन किया। टीम का नेतृत्व डीएसपी केसी जायसवाल और डीएसपी विंध्याचल प्रसाद कर रहे थे।
शुक्रवार सुबह टीम ने योजनाबद्ध तरीके से अकोढ़ी गोला पहुंचकर आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़ लिया।
फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर अवैध वसूली
निगरानी विभाग के अनुसार चंदन कुमार शर्मा कई शिक्षकों से वेतन निर्धारण और अन्य फाइलें आगे बढ़ाने के नाम पर नियमित रूप से पैसा वसूल रहा था।
जांच टीम ने मौके से महत्वपूर्ण दस्तावेज और प्रमाण भी जब्त किए हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी में शामिल अधिकारी और पुलिस बल
इस कार्रवाई में निगरानी टीम के
• डीएसपी विंध्याचल प्रसाद,
• डीएसपी केसी जायसवाल,
• इंस्पेक्टर जहांगीर खान,
• सब इंस्पेक्टर ऋषि कुमार,
• कुंदन कुमार,
सहित पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।
निगरानी विभाग आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रहा है।


