रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । प्रखंड के सभा भवन में जन वितरण प्रणाली दुकानदारो की बैठक हुई जिसमे एसडीओ मनोज कुमार ने बैठक में सभी डीलरो को चेतावनी देते हुए कहाँ की हर हालत में आधार कार्ड से लिंक कराये इसके लिए विशेष अभियान चलाकर महीने में चार दिन कैम्प के माध्यम से आधार कार्ड का सत्यापन करे सभी फर्जी उपभोगता को इस योजना से वंचित करे बैठक में शामिल कई डीलरो ने आवंटन से कम आनाज मिलने के कारण लाभुको द्वारा दुकान पर हंगामा करने का मुद्दा उठाया इस संबंध में डीलर संघ के अध्यक्ष जनेश्वर पासवान ने कहाँ की कम अनाज उठाव के कारण डीलरो को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है इस सम्बन्ध में शामिल सभी डीलरो ने अनाज के कम आवंटन मिलने पर डीलरो के दुकान पर गाली गलौज लाभुको से फजीहत होने का मामला उठाया एसडीओ मनोज कुमार ने कहाँ की यह मामला गंभीर है इस मुद्दे को प्रदेश में आपूर्ति बिभाग के पास शिकायत भेज दिया गया है इसका समाधान शीघ्र कर लिया जायेगा बैठक में आपूर्ति पदाधिकारी रामजी पासवान ने कहा की अनाज आवंटन कम मिलने के कारण लाभुको में असंतोष को हल करने के लिए डीलर अपने विवेक का प्रयोग करे हालाँकि प्रशासन इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर है बैठक में डीलर अखिलेश कुमार, विकाश कुमार, हैप्पी यादव, हारून रशीद ,नीलम निशा ,गुदन अंसारी सुदर्शन चौधरी ,यमुना सिंह ,धनजय सिंह ,रामजी पासवान सुरेन्द्र पासवान ,राजेश्वर सिंह रामावतार पासवान सहित काफी डीलर मौजूद थे।
