रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | रांची | Updated: 27 नवंबर 2025: राजधानी रांची स्थित डोरंडा कॉलेज में बुधवार दोपहर हुए एक तेज विस्फोट ने पूरे परिसर में हड़कंप मचा दिया। घटना कॉलेज के पिछले हिस्से में हुई, जहां धमाके की आवाज सुनते ही छात्र-छात्राओं से लेकर शिक्षकों तक में दहशत फैल गई। सौभाग्य से विस्फोट जिस स्थान पर हुआ, वहां उस समय कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पास के बाथरूम के दरवाजे का शीशा टूटकर बिखर गया। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के कई कक्षाओं में बैठे छात्र घबराकर बाहर निकल आए।

कॉलेज प्रशासन अलर्ट, पुलिस तुरंत हरकत में आई

घटना होते ही कॉलेज प्रशासन ने तत्काल डोरंडा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंद कर जांच शुरू की। संवेदनशील हिस्सों की सुरक्षा बढ़ाते हुए छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया।

कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना में शामिल व्यक्ति या समूह की पहचान की जा सके। कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को फिलहाल कड़े स्तर पर बढ़ा दिया गया है।

देसी बम के उपयोग की आशंका, फॉरेंसिक टीम जुटा रही सबूत

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में कई ऐसे अवशेष मिले हैं, जो देसी बम जैसी किसी चीज़ के इस्तेमाल की आशंका को मजबूत करते हैं। हालांकि पुलिस और फॉरेंसिक टीम सभी संभावनाओं की जांच कर रही है कि यह विस्फोट किस कारण हुआ और इसमें किस प्रकार के विस्फोटक का उपयोग किया गया।

फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से नमूने इकट्ठा किए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

कुछ संदिग्धों से पूछताछ, उद्देश्य स्पष्ट करने की कोशिश

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना में शरारती तत्वों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। कुछ संदिग्धों को चिह्नित कर उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी यह जांचने में जुटे हैं कि धमाके का उद्देश्य भय का वातावरण बनाना था या इसके पीछे कोई अन्य मंशा छिपी है।

पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network