रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास के प्रांगण में 25 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में औषधीय पौधे पर विशेष रूप से बल दिया गया । जिनमें जिले के 19 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया । सभी का प्रशिक्षण राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत अटारी, पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा प्रदत वित्तीय सहायता द्वारा संपन्न किया गया । आज अंतिम परीक्षा हेतु आयुर्वेदिक डॉक्टर विवेक शर्मा एवं अजीत कुमार एमएसएजी संस्था द्वारा किया गया । कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास में सभी की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से हरेंद्र प्रसाद शर्मा कंप्यूटर प्रोग्रामर द्वारा संपन्न कराया गया । इस मौके पर उपस्थित वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने सभी परीक्षार्थियों की हौसला अफजाई की । उनके शत प्रतिशत अंकों से पास होने की संभावना जाहिर की और बताया कि अगले कुछ दिनों में इसी तरह का एक दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले से प्रशिक्षित लोगों के लिए माली विषय पर कराया जाएगा । मुख्य प्रशिक्षक डॉ रतन कुमार इस कार्यक्रम में उपस्थित थे । उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी । मौके पर प्रशिक्षणार्थियों में अंकित सिंह ,अंकुर कुमार ,धर्मवीर शर्मा , दयाशंकर पांडेय ,ज्योति कुमारी ,प्रियदर्शनी सिन्हा ,सद्भावना कुमारी ,पिंकी देवी ,दिलीप कुमार विश्वास ,अमित कुमार सिंह सहित अन्य प्रशिक्षणार्थियों ने इस ऑनलाइन परीक्षा में भाग लिया ।
