रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को तीन वारंटी ओं सहित 49 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।यह जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत 8 तथा 41 अभियुक्तों को अन्य आपराधिक मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शराब तस्करों के कब्जे से 50 लीटर महुआ शराब व एक मोटरसाइकिल जप्त की गई है ।वाहन चेकिंग के दौरान जिले में कुल 234 वाहनों की जांच की गई। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 19 वाहन मालिकों से ₹13000 जुर्माना के तौर पर वसूल किए गए मास्क के चेकिंग के दौरान 13 व्यक्तियों से ₹650 वसूल किए गए हैं।
