रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | सासाराम | Updated: 22 नवंबर 2025: सासाराम शहर में जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी अकादमी का भव्य शुभारंभ हुआ। यह उद्घाटन समारोह क्षेत्र में व्यावसायिक और कौशल आधारित शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अक्षय-दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ लोकसभा सांसद मनोज राम, नगर निगम मेयर काजल कुमारी, प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. एस. पी. वर्मा, और जावेद हबीब अकादमी के मास्टर फ्रेंचाइज़ी विकास कुमार के करकमलों से संपन्न हुआ।

अकादमी की संचालिका प्रतिभा पाठक ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्मृति-चिह्न देकर स्वागत किया, वहीं आयोजक रजनीश कुमार पाठक ने अंग-वस्त्र भेंटकर सभी को सम्मानित किया।

अतिथियों ने क्या कहा?

लोकसभा सांसद मनोज राम

सासाराम सांसद मनोज राम ने उद्घाटन मंच से कहा:“आज शहर में जिस तरह शिक्षा, उद्योग और कौशल आधारित प्रशिक्षण संस्थान खुल रहे हैं, वह बताता है कि सासाराम अब केवल ऐतिहासिक धरोहरों का शहर नहीं, बल्कि आधुनिकता और अवसरों की नई राजधानी भी बन रहा है। जावेद हबीब जैसा राष्ट्रीय ब्रांड यहां खुलना हमारे युवाओं को बड़े प्लेटफॉर्म से जोड़ने का काम करेगा।”

उन्होंने साथ ही सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजनाओं और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की दिशा में इस पहल को एक “प्रशंसनीय योगदान” बताया।

सासाराम नगर निगम मेयर काजल कुमारी

मेयर काजल कुमारी ने कहा: “हमारे शहर की युवतियों और युवाओं के पास प्रतिभा हमेशा से रही है, केवल बड़े स्तर की ट्रेनिंग और अवसर की कमी महसूस होती थी। यह अकादमी उस कमी को पूरा करेगी। यहां प्रशिक्षित होने वाले स्टूडेंट्स न सिर्फ स्वयं आत्मनिर्भर बनेंगे, बल्कि आने वाले समय में अपने सैलून और प्रशिक्षण केंद्र भी शुरू कर सकेंगे।”

उन्होंने नगर निगम की ओर से भी ऐसी गतिविधियों को पूरा समर्थन देने की बात कही।

शिक्षाविद डॉ. एस. पी. वर्मा

इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षा विद डॉ. एस. पी. वर्मा ने कहा: “आज की शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रह गई है। दुनिया तेजी से बदल रही है और ऐसे समय में व्यावसायिक शिक्षा ही रोजगार का सबसे बड़ा स्तंभ है। इस तरह के संस्थान युवाओं को 100% रोजगार-उन्मुख शिक्षा देते हैं। यह केवल एक अकादमी नहीं, बल्कि सासाराम में ‘फ्यूचर स्किल इकोनॉमी’ की नींव है।”

मास्टर फ्रेंचाइज़र विकास कुमार

अकादमी के मास्टर फ्रेंचाइज़ी विकास कुमार ने कहा: “हमारी कोशिश है कि सासाराम के छात्र-छात्राओं को दिल्ली, मुंबई या दूसरे महानगरों जाने की जरूरत न पड़े। यहां ही वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के हेयर स्टाइलिंग और ब्यूटी ट्रेनिंग कोर्स, मॉडर्न लैब और प्रैक्टिकल इंडस्ट्री एक्सपोज़र प्राप्त कर सकेंगे। अगले 3 वर्षों में हमारा लक्ष्य है कि इस अकादमी से प्रशिक्षित कम से कम 1000 युवा रोजगार या उद्यमिता में कदम रखें।”

अतिथियों की भव्य उपस्थिति

कार्यक्रम में सासाराम शहर के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, शिक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधि और उद्योग जगत से जुड़े गणमान्य उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी ने इस शुभारंभ को और अधिक गरिमामय बना दिया। पूर्व जिला परिषद् चेयरमैन प्रमिला सिंह , लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व जिलापाल राहुल वर्मा, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, रोहतास के जिलाध्यक्ष रोहित वर्मा, लायंस क्लब सचिव अभिषेक कुमार राय तथा कोषाध्यक्ष पवन कुमार प्रिय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इस पहल को शहर के युवाओं की दिशा बदलने वाला कदम बताया। वहीं CMC के संचालक अरुण सिंह, प्रज्ञा निकेतन के संचालक संजय त्रिपाठी, सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय विजेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, अभिषेक सिंह और रोहित कुमार सहित कई नामी समाजसेवी भी समारोह में शामिल हुए। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े डॉ. आकाश कुमार अंबष्टा, डॉ. अमित कुमार सहित शहर के अनेक प्रतिष्ठित नागरिकों ने उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेते हुए इस अकादमी को सासाराम के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। सभी अतिथियों ने कहा कि जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी अकादमी न केवल सौंदर्य और हेयर स्टाइलिंग के क्षेत्र में आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान करेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

कौशल, रोजगार और आत्मनिर्भरता – तीनों का संगम

अकादमी को सिर्फ एक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में नहीं, बल्कि भविष्य के करियर निर्माण की मजबूत आधारशिला के रूप में तैयार किया गया है, जहां इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ट्रेनिंग मॉड्यूल, उन्नत प्रैक्टिकल लैब और अनुभवी प्रशिक्षकों की टीम छात्रों को व्यावहारिक एवं उद्योग से जुड़ी शिक्षा प्रदान करेगी। पाठ्यक्रम में हेयर स्टाइलिंग और कटिंग, प्रोफेशनल ब्यूटी ट्रेनिंग, मेकअप आर्टिस्ट्री, फैशन स्टूडियो स्किल्स और सैलून प्रबंधन एवं उद्यमिता तक का व्यापक प्रशिक्षण शामिल है। इसके माध्यम से शहर और क्षेत्र के युवाओं को बड़े महानगरों की ओर पलायन किए बिना स्थानीय स्तर पर ही आधुनिक कौशल, पेशेवर दक्षता और बेहतर करियर के विकल्प मिल सकेंगे। साथ ही, इस पहल से सासाराम में उद्योग और सेवा क्षेत्र को प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध होगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।

जावेद हबीब अकादमी का यह उद्घाटन सासाराम को व्यावसायिक शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और आधुनिक प्रशिक्षण के नए युग में आगे ले जाने वाला कदम है। राजनीति, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र के नेताओं की उपस्थिति ने इस बात को और मजबूत किया कि यह अकादमी आने वाले वर्षों में हजारों युवाओं के जीवन और भविष्य को बदलने की क्षमता रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network