
रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | नई दिल्ली | Updated: 21 नवंबर 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 20 नवंबर को कक्षा 10वीं की दो बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण वेबिनार आयोजित किया, जिसमें देशभर के स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और बोर्ड अधिकारी जुड़े। CBSE ने स्पष्ट कहा कि अब कक्षा 10वीं के लिए एक ही शैक्षणिक वर्ष में दो परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनका उद्देश्य छात्रों को मुख्य परीक्षा के साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए एक और अवसर प्रदान करना है। दोनों परीक्षाओं में समान शैक्षणिक मानक लागू होंगे।
वेबिनार के दौरान स्कूलों द्वारा परीक्षाओं के समय, आंतरिक मूल्यांकन, स्टाफ की उपलब्धता और प्रक्रिया से जुड़े कई सवाल पूछे गए, जिनका बोर्ड अधिकारियों ने विस्तृत और सरल भाषा में जवाब दिया। CBSE ने कहा कि यह प्रणाली छात्रों के तनाव को कम करेगी और बेहतर प्रदर्शन की संभावना बढ़ाएगी।
कौन दे सकता है दूसरी CBSE बोर्ड परीक्षा?
दूसरी परीक्षा पूरी तरह वैकल्पिक है।
✔ केवल वही छात्र इसमें शामिल हो सकेंगे, जो किसी विषय में अपने अंक सुधारना चाहते हैं।
✔ दूसरी परीक्षा देने के लिए पहली परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है।
❌ यदि कोई छात्र पहली परीक्षा में शामिल नहीं हुआ, तो उसे दूसरी परीक्षा का मौका नहीं मिलेगा।
CBSE का अनुमान है कि करीब 40% छात्र ही किसी विषय में दूसरी परीक्षा का विकल्प चुनेंगे।
किन विषयों में दे सकेंगे परीक्षा?
दूसरी परीक्षा केवल उन्हीं विषयों में संभव होगी:
✔ जिनका बाहरी मूल्यांकन (External Assessment) 50 से अधिक अंकों का होगा।
❌ जिन विषयों में बाहरी मूल्यांकन 50 या उससे कम है, उनमें सुधार परीक्षा का विकल्प नहीं होगा।
LOC और समयसीमा
✔ पहली परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद CBSE दूसरी परीक्षा के लिए LOC (List of Candidates) जारी करेगा।
✔ स्कूलों को जानकारी सत्यापित कर बोर्ड को भेजने के लिए 15 दिन का समय मिलेगा।
❌ CBSE ने स्पष्ट कर दिया है कि समय सीमा बढ़ाई नहीं जाएगी।
दो परीक्षाओं का उद्देश्य
CBSE की नई दो-परीक्षा प्रणाली:
⭐ मुख्य परीक्षा + सुधार का अवसर
⭐ पूरे शैक्षणिक वर्ष की संरचना बदले बिना
⭐ प्रदर्शन बेहतर करने में मदद
⭐ दोनों परीक्षाओं में समान गुणवत्ता मानक
आंतरिक मूल्यांकन कब तक पूरा होगा?
कक्षा 10वीं का आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी से 14 फरवरी 2026 के बीच पूरा करना अनिवार्य होगा। स्कूलों को सभी अभिलेख समय से अपलोड करने होंगे ताकि परिणाम समय पर तैयार हो सकें।
जानकारी और संपर्क
किसी भी प्रश्न के लिए छात्र, अभिभावक और स्कूल CBSE से संपर्क कर सकते हैं:
📱 WhatsApp: 79066 27715
📧 Email: [email protected]


