शहीद की स्मृति में अंतरजिला एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन|
उपमुख्यमंत्री ने फीता काट व किक मार किया उद्घाटन|
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड क्षेत्र के लोरीबाँध के खेल मैदान पर शहीद प्रविन्द सिंह की स्मृति में आदर्श युवा क्लब लोरीबाँध सह क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में फाइनल फुटबॉल मैच का मुकाबला रोहतास बनाम भोजपुर के बीच सम्पन्न हुआ । जिसका शुभारंभ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा फीता काट व किक मारकर मैच की शुरुआत की गई । मैच के पूर्व शहीद प्रविन्द सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की । आयोजन समिति के सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री , विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह एवं पूर्व विधायक राजेश्वर राज को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ दे सम्मानित किया । पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने उपमुख्यमंत्री से क्रीड़ा क्षेत्र को शहीद प्रविन्द सिंह के नाम पर नामकरण करने तथा स्टेडियम निर्माण कराने की मांग की । जिसका समर्थन करते हुए उपमुख्यमंत्री ने अगले वितीय वर्ष तक स्टेडियम निर्माण कराने की घोषणा व आश्वासन खुले मंच से किया । खेल प्रारंभ होने के ग्यारहवें मिनट में रोहतास की टीम ने भोजपुर की टीम में एक गोल मार 1-0 की बढ़त हासिल कर ली । पुनः खेल आरंभ होने के कुछ ही मिनट के उपरांत भोजपुर की टीम ने विपक्षी टीम में एक गोल मार मैच को बराबरी पर ला दिया । मध्यांतर तक दोनों टीम एक – एक गोल की बराबरी पर रही । मैच के अंत तक दोनों टीम के बराबरी होने के कारण आयोजन समिति ने टाईब्रेकर कराने का निर्णय लिया. टाई ब्रेकर में भोजपुर की टीम ने रोहतास की टीम को तीन एक से हरा शील्ड पर कब्जा जमा लिया.विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया.मंच का संचालन ओम प्रकाश सिंह एवं निर्णायक का कार्यभार विनोद सिंह ने किया. मौके पर सिकंदर कुमार सिंह बिहारी प्रसाद गुप्ता अखिलेश्वर पांडे पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर सिंह संजय कुमार अभिमन्यु कुमार उमेश कुमार राकेश सिंह सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे|
