रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | धनबाद | Updated: 21 नवंबर 2025: शुक्रवार सुबह धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोयला कारोबार से जुड़े चर्चित व्यवसायी एल.बी. सिंह और उनके भाई कुम्भनाथ सिंह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, दोनों से जुड़े 18 से अधिक लोकेशन पर रेड जारी है। कार्रवाई में ईडी अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

कोयला स्कैम से जुड़ रहा है मामला

ईडी की यह कार्रवाई धनबाद और आसपास क्षेत्रों में चल रही अवैध खनन, फर्जी परिवहन और कोयला कारोबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क की जांच का हिस्सा मानी जा रही है।

जांच एजेंसी इस बात का पता लगाने में जुटी है कि—

•             कोयला आउटसोर्सिंग और ठेकों से होने वाली कमाई

•             किस चैनल से बहाई गई

•             कितनी रकम अवैध स्रोतों से आई

•             और किन लोगों तक प्रवाहित की गई

कोयला कारोबार में बड़ी भूमिका

एल.बी. सिंह और कुम्भनाथ सिंह धनबाद के कई कोयला खदान क्षेत्रों में

•             आउटसोर्सिंग

•             परिवहन

•             मशीनरी आपूर्ति

जैसे क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं।

बीते वर्षों में इन पर—

✔ अवैध खनन

✔ फर्जी टेंडर

✔ वित्तीय अनियमितताओं

के आरोप लगते रहे हैं।

10 साल पुराना मामला फिर चर्चा में

छापेमारी के बाद वह पुरानी फाइल फिर सुर्खियों में आ गई है जब करीब 10 वर्ष पहले CBI ने BCCL टेंडर घोटाले की जांच के दौरान एल.बी. सिंह के घर छापा मारा था।

उस समय—

•             CBI टीम पर कथित तौर पर फायरिंग हुई

•             एल.बी. सिंह गिरफ्तार किए गए

•             बाद में मामला कोर्ट में लंबा चला

अब ED की कार्रवाई से माना जा रहा है कि उस पुराने केस के आर्थिक पहलू की फिर से जांच हो रही है।

 ईडी ने दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए

सूत्रों के अनुसार, ED की टीम ने छापेमारी के दौरान—

•             फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट

•             खदानों से जुड़े अनुबंध

•             मनी ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड

•             कंप्यूटर और डिजिटल स्टोरेज

को कब्जे में लिया है।

अधिकारियों के अनुसार, आगे टीम—

✔ बैंक स्टेटमेंट

✔ बेनामी संपत्ति

✔ संभावित हवाला रूट

की भी जांच करेगी।

 धनबाद में बढ़ी हलचल

छापेमारी के बाद व्यापारिक हलकों में खलबली मची हुई है। कई कारोबारी और आउटसोर्सिंग कंपनियों पर आगे और छापेमारी की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network