
रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | नई दिल्ली | Updated: 17 नवंबर 2025: दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए भीषण कार बम धमाके की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक आमिर राशिद अली को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कश्मीर के पंपोर (संबूरा) का रहने वाला है और उस पर आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर धमाके की साजिश रचने का आरोप है।
10 नवंबर को हुए इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग घायल हुए थे।
आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर बनाई थी पूरी साजिश
जांच में खुलासा हुआ है कि आमिर राशिद अली, उमर उन नबी के साथ मिलकर हमले के प्लान में शुरू से शामिल था।
• आमिर दिल्ली आया था उस कार की खरीद में मदद करने, जिसे बाद में वाहन-आधारित IED के रूप में इस्तेमाल किया गया।
• फोरेंसिक जांच ने पुष्टि की कि धमाके में मारा गया कार चालक उमर उन नबी ही था।
• उमर पुलवामा का निवासी था और फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय में जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात था।
एनआईए ने नबी से जुड़ा एक और वाहन जब्त किया है, जिसे सबूत के तौर पर खंगाला जा रहा है।
कई राज्यों में छापेमारी, 73 गवाहों से पूछताछ
एनआईए ने दिल्ली पुलिस से केस अपने हाथ में लेने के बाद बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की।
अब तक एजेंसी:
• 73 गवाहों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें धमाके में घायल लोग भी शामिल हैं।
• जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय में जांच आगे बढ़ा रही है।
• धमाके की बड़ी साजिश में शामिल अन्य संदिग्धों की पहचान की कोशिश में है।
सूत्रों के अनुसार, जांच का फोकस अब इस बात पर है कि आत्मघाती हमले के पीछे किस बड़े आतंकी नेटवर्क की भूमिका थी और IED बनाने में किसने तकनीकी मदद की।
दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़ाई गई सतर्कता
इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में उच्च सतर्कता बरकरार रखी है।
जांच एजेंसियों को शक है कि इस मॉड्यूल से जुड़े और भी लोग दिल्ली-NCR में सक्रिय हो सकते हैं।


