रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा। स्थानीय बीआरसी भवन परिसर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गौरीशंकर सिंह के अगुआई में शिक्षा के लिए साइकिल रैली निकाला गया उन्होंने बताया कि कोविड का ध्यान रखते हुए क्लास छः से दस तक के छात्र छात्राओं के साथ स्कूल चले के नारों के साथ लोगो को जागरूक किया गया इस मौके पर शिक्षक सुरेश शास्त्री सन्तोष कुमार ओझा मन्ना बाबू नितेश कुमार सहित अनीश सिंह राहुल तिवारी गौरीशंकर शंकर अशंख दुबे हरेंद्र प्रसाद संजय सिंह कई शिक्षक शामिल थे।
