
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दावथ : 31मार्च 2021 तक राशन कार्ड मे नामित परिवार के सभी सदस्यों का आधार सिडिंग नहीं होने पर राशन बंद कर दिया जाएगा।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत शत प्रतिशत राशन कार्डों पर अंकित परिवार के सभी सदस्यों का शत प्रतिशत आधार सिडिंग कराना अनिवार्य कर दिया गया है।राशन कार्ड मे अंकित परिवार किसी नाम का आधार सिडिंग यदि नहीं होता है,तो उस राशन कार्ड को ब्लाक कर दिया जाएगा।एमओ राजेश कुमार ने बताया कि योजना का लाभ शत प्रतिशत बायोमिट्रीक सिस्टम के आधार पर खाद्यान वितरित किया जा रहा है।ऐसे मे सरकार के निर्देश के अनुसार राशन कार्ड मे अंकित सभी परिवार के नामो का आधार सिडिंग कराना अनिवार्य है.इसके लिए कार्डधारी अपने नजदिकी पीडीएस दुकानदार के यहां पास यंत्र के माध्यम से निःशुल्क आधार सिडिंग करा सकते हैं। इसके लिए प्रथम चरण मे 15 व 16 फरवरी 2021 को व द्वितिय चरण मे 25 व 26 फरवरी 2021 को तिथि निर्धारित किया गया है
वहीं सभी पीडीएस विक्रेताओं को सूचना निर्गत कर दी गयी है।उक्त तिथि को पीडीएस दुकानदार किसी खाद्यान अथवा कोई सामग्री वितरित नहीं करेगें।
