उत्पाद विभाग ने विभिन्न जगहों पर की छापेमारी, तीन वाहन जप्त
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : जिले में उत्पात विभाग की टीम ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दो लोगों के साथ तीन वाहनों को भी जप्त किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पात इंस्पेक्टर प्रभात विद्यार्थी ने बताया कि शराब के विरूद्ध अभियान चला कर शहर के आदर्श कॉलोनी निवासी कैलाश प्रसाद के बेटे राकेश कुमार व इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के निरंजन विगहा निवासी राजदेव चौधरी के बेटे शिवशंकर चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में करीब 15 जगहों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान एक महिन्द्रा पीकअप व दो बाइक बरामद जप्त किया गया है. छापेमारी में चुलर 110 लीटर व देशी शराब 20 लीटर बरामद हुआ है. छापेमारी के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्याम बिहारी राम के बेटे निर्मल पासवान फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है|
