रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । काराकाट : प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को ग्रामीण मजदूर यूनियन बिहार के तत्वाधान में मजदूरों के शिविर का आयोजन किया गया । शिविर की अध्यक्षता सुरेंद्र पासवान तथा संचालन विंध्याचल राम ने किया । प्रगतिशील महिला मंच के मानती देवी, मनोरमा देवी, फरजान खातून ने शिविर में मजदूरों की समस्याओं को रखा । यूनियन को मुख्य वक्ता कम्युनिस्ट सेंटर ऑफ इंडिया के नेता भोला शंकर व कपिल देव राम ने तीन कृषि कानून को रद्द करने, मजदूरों को रोजगार देने तथा मजदूरों की समस्याओं को दूर करने की मांग की गई । शिविर में प्रस्ताव पास किया गया कि पंचायतों में शिविर लगाकर तीन कृषि कानून को रद्द करने, चार लेबर कोड को मजदूरों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी । मार्च के पहले सप्ताह में काराकाट पीओ तथा प्रखंड प्रवर्तन पदाधिकारी का घेराव किया जाएगा । अप्रैल के पहले सप्ताह में श्रम अधीक्षक डालमियानगर का घेराव किया जाएगा । मौके पर लालबाबू राम, कुश पासवान, प्रेम राम सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
