रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी नगर : डेहरी थाना चौक के समीप नील कोठी मोहल्ले में मंगलवार को देर शाम सुदीप बोस के घर में घुसकर अपराधियों ने महिला को गोली मार की हत्या| घटना के बारे में बताया जाता है कि थाना चौक पर स्थित बोस मेडिकल स्टोर के घर पर अपराधियों ने जाकर सुदीप बोस की पत्नी मौसमी उर्फ सोमा बोस को घर में घुसकर गोली मारी घटना के अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए | घटना के बाद महिला को नारायण मेडिकल ले जाते क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ा थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता बताया कि घटना के बारे में पता चलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची बोली लगे महिला को वहां से परिजन नारायण अस्पताल ले जा रहे थे उसी क्रम में उनकी मृत्यु हो गई घटना के अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है|
