By Rohtas Darshan Digital Desk | Updated: October 30, 2025 | Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी चरम पर है। पूर्व मुख्यमंत्री और हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर तीखा प्रहार किया।

मांझी ने कहा —

“लालू यादव आज के धृतराष्ट्र हैं। वे केवल अपने बेटे तेजस्वी यादव को युवराज बनाना चाहते हैं, जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की कोई कद्र नहीं है।”

उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव परिवारवाद छोड़कर अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसे वरिष्ठ नेता को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करते, तो शायद बिहार की राजनीति का परिदृश्य कुछ और होता।

राहुल गांधी का व्यवहार बचकाना’

राहुल गांधी के छठ पूजा पर दिए बयान पर भी जीतन राम मांझी ने करारा जवाब देते हुए कहा —

“राहुल गांधी अब राजनीति में गंभीर नहीं रहे। उनका व्यवहार पूरी तरह बचकाना है। पहले मैं विश्वास नहीं करता था, लेकिन अब पूरा भरोसा है कि भारत की राजनीति में इतना बचकाना व्यवहार कोई और नहीं कर सकता।”

मांझी ने कहा कि छठ पूजा का अपमान केवल एक त्योहार का नहीं, बल्कि अपने पूर्वजों की परंपरा और आस्था का भी अपमान है।

हमारे प्रत्याशी पर हमला, यह हार का डर है”

टेकारी विधानसभा से अपने प्रत्याशी पर हुए हमले को लेकर मांझी ने कहा कि विरोधी अब हार के डर से हिंसा का सहारा ले रहे हैं।

उन्होंने कहा —

“राजद के लोग गुंडई पर उतर आए हैं। हमारे प्रत्याशी की हत्या की साजिश रची जा रही है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।”

उन्होंने बताया कि वे खुद टेकारी जाकर स्थिति की समीक्षा करेंगे और स्थानीय अधिकारियों से बात करेंगे।

राबड़ी देवी पर भी साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नुक्कड़ सभाओं पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए मांझी बोले —

“नुक्कड़ सभा करना कोई गरिमा के खिलाफ काम नहीं है। पीएम मोदी और अमित शाह भी जनता से संवाद के लिए सभाएं करते हैं। जब तक गांव-गांव जाकर जनता की बात नहीं समझेंगे, विकास की परिभाषा नहीं लिखी जा सकती।”

मांझी ने कहा कि राजद जनता को भ्रामक बातें बताकर गुमराह करने की कोशिश कर रही है। यही वजह है कि एनडीए को लोकसभा चुनाव में उतनी सीटें नहीं मिलीं, जितनी मिलनी चाहिए थीं।

 “बिहार में फिर बनेगी NDA सरकार”

एनडीए के प्रति अपना विश्वास जताते हुए जीतन राम मांझी ने कहा —

“सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। इस बार बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।”

उन्होंने अमित शाह के उस बयान का समर्थन किया जिसमें कहा गया था कि दिल्ली में पीएम और बिहार में सीएम की कुर्सी खाली नहीं है।

मांझी बोले —

“अमित शाह ने बिल्कुल सही कहा। नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री का चेहरा हैं और भाजपा के सभी नेता भी यही कह रहे हैं।”

 “तेजस्वी यादव को लोकतंत्र की किताब पढ़नी चाहिए”

तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए मांझी ने कहा —

“तेजस्वी अभी मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं हैं। उन्हें पहले लोकतंत्र की किताब पढ़नी चाहिए। झूठ और पोस्टरबाजी से कोई जननायक नहीं बनता।”

उन्होंने जोड़ा कि बिहार की जनता अब जातिवाद नहीं, विकास की राजनीति चाहती है और एनडीए उसी दिशा में काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network