By Rohtas Darshan Digital Desk | Updated: October 30, 2025 | Patna : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी बयानबाजी और तीखी होती जा रही है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर अब जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने करारा पलटवार किया है।

पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए तेजप्रताप ने कहा —

“जो व्यक्ति विदेश भाग जाता है, उसे छठ पूजा का ज्ञान कैसे होगा? क्या राहुल गांधी ने कभी छठ पर्व मनाया है कि वे उस पर बयान दे रहे हैं?”

तेजप्रताप ने कहा कि राहुल गांधी बिहार की संस्कृति और आस्था को नहीं समझते। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता केवल चुनाव आने पर बिहार याद करते हैं, बाकी समय देश की परंपराओं से कटे रहते हैं।

छठ’ पर टिप्पणी को लेकर बवाल

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में एक चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी और छठ पूजा से जुड़ा एक राजनीतिक बयान दिया था, जिसके बाद भाजपा और एनडीए नेताओं ने उन पर “आस्था का अपमान” करने का आरोप लगाया।

अब तेजप्रताप यादव ने भी उसी मुद्दे पर राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि —

“बिहार की धरती पर जो व्यक्ति छठ पूजा की भावना नहीं समझ सकता, उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी।”

मुकेश सहनी पर भी साधा निशाना

जब पत्रकारों ने तेजप्रताप से पूछा कि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि वे तेजप्रताप को नहीं जानते, तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा —

“मुकेश सहनी कौन हैं? मैं उन्हें नहीं जानता।”

जब संवाददाताओं ने बताया कि मुकेश सहनी महागठबंधन की ओर से डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार हैं, तो तेजप्रताप ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया —

“हम तो अपने काम में व्यस्त हैं, हमें बिहार की जनता जानती है, बाकी कौन किस गठबंधन में है, इससे हमें फर्क नहीं पड़ता।”

बिहार में चल रही है जनशक्ति जनता दल की लहर’

तेजप्रताप यादव ने दावा किया कि इस चुनाव में जनशक्ति जनता दल (JJD) की लहर पूरे बिहार में है। उन्होंने कहा —

“हमारी पार्टी की सरकार बनने के बाद बिहार में रोजगार दिया जाएगा, पलायन रोका जाएगा और भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा। हम बिहार के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

तेजप्रताप इन दिनों राज्यभर में अपनी नई पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं।

तेजप्रताप यादव मैदान में

तेजप्रताप यादव इस बार अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के टिकट पर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

विश्लेषकों के अनुसार, RJD से अलग होकर अपनी राह चुनने वाले तेजप्रताप का उद्देश्य “युवाओं और आस्था की राजनीति को जोड़ना” है, ताकि वे खुद को बिहार की नई राजनीतिक धारा के नेता के रूप में स्थापित कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network