रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल युवक को लावारिस स्थिति में पुलिस ने बरामद करके नोखा पीएचसी में लाया । जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया। सासाराम में उसका इलाज के दौरान मौत हो गई ।मौत के बाद पुलिस लावारिस स्थिति में रखा था । जहां पर इशरी टोला के घर से गायब परिजनो ने जानकरी मिलने के बाद सासाराम में शव को देखा तो उसकी पहचान की । नोखा थाना क्षेत्र के इशरी टोला गांव के जगनारायण चौधरी का पुत्र पवन कुमार उम्र 40 वर्ष के रूप में पहचान की गई ।शव को देख कर परिजनों ने प्रशासन पर कई तरह का आरोप लगाया। मृतक का भाई अरविंद चौधरी ने बताया कि मेरे भाई दो दिन से गायब था। काफी खोजबीन की गई। नहीं मिला उसका फोन पर कॉल भी किया गया। लेकिन वह स्विच ऑफ मिला । काफी खोजबीन के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला तो जाकर के सासाराम में देखा तो यह शव भाई पवन कुमार का पाया ।अगर प्रशासन ठीक ढंग से खोजबीन करती लावारिस नहीं रहती ।यह कहते हुए सड़क जाम कर ग्रामीणों ने बवाल काटा ।कई गाड़ियों के शीशे आक्रोशित लोगों ने फोड़ दिया । घटनास्थल पर सूचना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष कृपाल जी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इशरी टोला के पवन कुमार के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया गया ।
