covid-19 coronavirus vaccination concept

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । अनुमंडल के बिक्रमगंज , सूर्यपुरा एवं काराकाट पीएचसी में लगभग 1181 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड – 19 का दिया गया टीका । जानकारी देते हुए बिक्रमगंज एसडीएच के उपाधीक्षक डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि कोविड -19 का टीका देने के लिए कुल 567 का लक्ष्य रखा गया है । जिसमें अभी तक एसडीएच एवं पीएचसी में कुल मिलाकर 393 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड -19 का टीका दिया गया । जिसमें अस्पताल के चिकित्सक , स्वास्थ्य कर्मी , आशा ,आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को कोरोना वायरस का टीका दिया गया । वहीं सूर्यपुरा पीएचसी में कुल 250 का लक्ष्य रखा गया है , जिसमें 105 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड- 19 का वैक्सीन दिया गया । इसकी जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने दी । वहीं काराकाट पीएचसी में कोविड – 19 के लिए 867 स्वास्थ्य कर्मियों का लक्ष्य रखा गया था , जिसमें अभी तक 683 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया जा चुका है । इसकी जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network