रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । काराकाट पुलिस ने गुप्त सूचना पर हथियार एवं कारतूस साथ अपराधी को किया गिरफ्तार । इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सर्वानंद डिहरी निवासी धनजी यादव को कुशी बाजार से गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि श्री यादव नशे की हालत में था । जिसके पास से एक देसी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया ।
