रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग गुरूवार को जिले के सभी अस्पतालों में नि:शुल्क कैंसर जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया. मुख्य शिविर सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में की गयी. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने घातक बीमारी कैंसर से बचाव व इसका ससमय उपचार से संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला.  सिविल सर्जन ने कहा कि वैश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सहित जिले के अनुमंडलीय अस्पताल (डिहरी व बिक्रमगंज) व सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नि:शुल्क कैंसर जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया. ताकि, अधिक से अधिक अस्पतालों में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को कैंसर के जागरूक किया जा सके. उन्होंने बताया कि जांच व पराशर्म शिविर में यदि कोई कैंसर से पीड़ित पाया जाता है, तो उसके स्थिति के अनुसार कार्य किया जाऐगा. उन्होंने शुरूआती दौर में कैंसर की दवा दी जाऐगी, लेकिन, विशेष स्थिति पर उन्हें बाहर (पटना) रेफर कर दिया जाऐगा. उन्होंने कहा कि विश्य कैंसर दिवस पर आयोजित यह अभियान गुरूवार से 10 फरवरी तक किया जाऐगा. इस दौरान लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जाऐगा. ताकि, कैंसर से पीड़ित मरीज का समय पर इलाज हो सके. मौके पर एसीएमओ डॉ केएन तिवारी, डीपीएम अजय कुमार सिंह, डीएस श्री भगवान सिंह, डीपीसी संजीव कुमार मधुकर, महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ माधवी नीधी, डॉ राघवेन्द्र कुमार, जिला लेखा प्रबंधक सुनिल कुमार जयसवाल, सुनिल कुमार,नीरज श्रीवास्तव आदि अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network