रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। गुरुवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेरूआं एवं आसपास के इलाकों में बालू के अवैध कारोबार को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जहां से प्रशासन ने अवैध खनन के तहत भंडारित किए गए लगभग 70 हाईवा बालू को जप्त किया है।वहीं अवैध कारोबार में लिप्त एक ट्रक एवं दो ट्रैक्टर को भी प्रशासन ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
देखिये इस छापेमारी का वीडियो (सिर्फ रोहतास दर्शन पर )
जानकारी के मुताबिक इलाके में काफी संख्या में पुलिस बल व अधिकारियों की टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। जिससे अवैध व्यापार में लगे मजदूर व कारोबारी डर के मारे भाग खड़े हुए। इस संदर्भ में सदर एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि लेरूआं एवं आसपास के इलाके में टीम गठित कर छापेमारी की गई है। जहां से लगभग 65 हाईवा बालू, एक ट्रक एवं दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया तथा आगे की कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि छापेमारी कर लौट रही टीम ने रास्ते में भी ओवरलोडेड बालू लदे 10 ट्रकों को पकड़ कर जुर्माना वसूल किया है। सदर एसडीओ ने कहा कि अवैध कारोबार में लिप्त कारोबारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी तथा किसी भी हाल में बालू का अवैध कारोबार होने नहीं दिया जाएगा। विदित हो कि जिले में प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद बालू की अवैध ढुलाई थमने का नाम नहीं ले रही है। जबकि प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई तो की जाती है लेकिन कारोबारियों पर इसका असर नाकाफी प्रतीत होता है। हालांकि गुरुवार को जिला प्रशासन ने एक बार फिर बालू कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी करने गई टीम में डीएसपी विनोद कुमार राउत, जिला परिवहन पदाधिकारी मोहम्मद जियाउल्लाह, जिला खनन पदाधिकारी विकास कुमार सहित मुफस्सिल एवं शिवसागर थाने की टीम भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शामिल रहे।
