रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : पीडीएस के लिए चयनित आवेदकों/अभ्यार्थियों का सभी मूल प्रमाण पत्र की जांच की जाऐगी. इसके लिए जिला आपूर्ति  विभाग 8 फरवरी को डीआरडीए भवन के सभागार में अनुमंडल व प्रखंडवार काउंटर बनायेगी. इसकी जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेन्द्र कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि दावा-आपत्ति निराकरण के लिए उक्त तिथि को डीआरडीए भवन के  सभागार में अनुमंडल/प्रखंडवार शिविर काउंटर लगाया जाऐगा. जहां नये पीडीएस के लिए चयनित आवेदकों/अभ्यार्थियों का सभी मूल प्रमाण पत्रों की गहन जांच की जाऐगी. जांच के बाद ही योग्यपाये जाने पर नये पीडीएस दुकान की लाइेंसेस निर्गत की जाऐगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network