रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। नगर पंचायत क्षेत्र के बुधन बासुदेव मार्केट में भाजपा कार्यसमिति की बैठक नगर अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। संचालन नगर अध्यक्ष उमेश चौहान ने किया। मौके पर जिला महामंत्री विजय सिंह, नगर प्रभारी विकास कुमार सिंह , भाजपा प्रदेश मंत्री ,किसान मोर्चा मंडल प्रभारी जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में प्रशिक्षण वर्ग को लेकर के चर्चा की गई। इसमें काली मंदिर धर्मशाला के ऊपर 5 और 6 फरवरी को प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की बात कही गई। बैठक में कई बातों पर चर्चा की गई। जिला महामंत्री विजय सिह ने बताया की प्रशिक्षण शिविर सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति जरूरी है । प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा का इतिहास , विकास , संघ के विचार , परिवार सिद्धांत , प्रधानमंत्री मोदी और विकास कार्यों की प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में भाजयुमो नगर अध्यक्ष अनुराग सिंह ,कृष्ण भार्गव, उमाशंकर प्रसाद , महामंत्री मुकेश सिंह , प्रीतम पटेल, प्रदीप गुप्ता ,राज किशोर गुप्ता, नंदकिशोर कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
