रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : जिले के थानों की गतिविधियों का जायजा लेने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंन्द्र कुमार व एसपी आशिष भारती के साथ वीडियोकॉन्फ्रेसिंग की, जिसमें उन्होंने जिले के सभी थानों की गतिविधियां व विधि व्यवस्थाओं का जायजा लिया| इसके बाद उन्होंने थानों में लगाए गए अब तक सीसीटीवी का भी समीक्षा किया| इस दौरान डीएम व एसपी को कई दिशा-निर्देश दी| उन्होंने कहा कि हर थानों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है| इस क्रम में जिस थानों में अब तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, उस थानें में तत्काल प्रभाव से सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें| इसमें किसी प्रकार की उदासीनता न बरतें और सभी थानों को सीसीटीवी से लैस करें|
