रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर पुलिस ने रविवार को सडक सुरक्षा जीवन रझा सडक सुरक्षा जागरूकता मार्च निकाला गया, डालमियानगर पुलिस ने माइक द्वारा दो पहिया तथा चार पहिया वाहन के चालकों को थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने गुलाब का फूल देकर दो पहिया वाहन चालक से हेलमेट, तथा चार पहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट लगाने की अपील की, थानाध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा नियमों का सम्मान करे ना होगी दुघर्टना ना होगें परेशान, थाना क्षेत्र के रतु बिगहा, मौनिया बिगहा, डालमियानगर एकता चौक, होतें हुए प्रयाग बिगहा, मथुरा ग्रीड सडक सुरक्षा जीवन रझा सडक सुरक्षा जागरूक मार्च निकाला गया, मौके पर ए एस आइ बिजय दुबे, एएसआई सुभाष कुमार सिंह , महादेव सिंह, , एस आइ रामदयाल सिंह, मार्च अभियान में पुलिस बल शामिल थे, समाजसेवी जयभारती सेवा संस्थान के सचिव बिनय मिश्रा उर्फ बिनय बाबा, मनिष कुमार, यस उपाध्याय, सनि कुमार, धर्मबीर सिंह, मंगल कुमार, बसावन शंकर, भोला कुमार, गुड्डू सोनकर, आदि लोग शामिल थे|
