रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत 42 वी एनसीसी कैडेटों ने साइकिल रैली निकालकर के लोगों को जागरूक किया। इसकी जानकारी देते हुए बुधन चौधरी स्मारक उच्च विद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर यह साइकिल रैली निकाली गई । मौके पर लोगों से कहा गया कि सड़क सुरक्षा को लेकर के डिवाइडर को देखकर चले ।दो गाड़ियों के बीच में दूरी बनाकर चले। अगर कोहरा है तो लाइट जला कर चले। सुरक्षा को लेकर कई तरह के नारे दिए गए। लोगों को जागरूक किया गया यह रैली बुधन चौधरी स्मारक विद्यालय से निकाला गया जो मुख्य बाजार होते हुए मुख्य पथ पर काली मंदिर के पास जाकर समापन किया गया । मौके पर नरेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, रविकांत कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
