रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : तिलौथू(रोहतास) : जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय का नीरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मून आरीफ रहमान से प्रखंड में कुल पंचायतों की संख्या एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली । उसके बाद नवनिर्मित कृषि भवन ,अंचल कार्यालय ,शिक्षा भवन का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नवनिर्मित डाटा सेंटर का निरीक्षण करते हुए उसके गुणवत्ता पर वीडियो से सवाल खड़े कर दिए और कहा कि निर्माण के इतने दिनों बीत जाने के बाद भी इसमें क्यों नहीं अब तक शिफ्ट किया गया । वीडियो ने कहा कि संवेदक द्वारा बिल्डिंग बनये जाने के बाद अभी तक हैंड ओवर नहीं किया गया है । वहीं मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख कपिल कुमार द्वारा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में चल रहे सभी कार्यों को गिनाते हुए कहा कि यहां सारा कार्य ठीक ठाक चल रहा है। मौके पर अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा, उप प्रमुख अमरेंद्र तिवारी,अजय चरण पाल सहित अन्य कर्मचारी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
