रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । राजपुर से एक सीएसपी संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसकी पुष्टि करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि बरॉव गाँव में सीएसपी के संचालन कर रहे थे। जिन पर गबन का आरोप लगाते हुए एसबीआई के सीएसपी के देखरेख करने वाला संस्था सेवा (गया) के अतुल कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिस पर सीएसपी के संचालक मिथलेश कुमार को गबन के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
