परिवार नियोजन पखवाड़े का किया गया शुभारंभ
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। आज पूरा भारत बढ़ती जनसंख्या की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। जिसे संतुलित करने के लिए परिवार नियोजन के विकल्पों को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की तीव्र आवश्यकता है। तभी खुशहाल समाज का निर्माण किया जा सकता है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के माध्यम से ही हम समृद्ध परिवार एवं समाज का निर्माण कर सकते हैं। लोगों से अपील करते हुए सीएस ने कहा कि अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन पखवाड़े के माध्यम से अपने नजदीकी अस्पताल पहुंच कर परिवार नियोजन के उपायों को अपनायें। हमारे देश में बढ़ती जनसंख्या आज विकराल रूप धारण करते जा रही है जिसका सीधा संबंध आम लोगों की जरूरतों से जुड़ा है। बढ़ती जनसंख्या रोजगार, आवास, मकान आदि मूलभूत आवश्यकताओं के समक्ष भी चुनौती पैदा कर रही है। जिसके समाधान के लिए सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोगों को देश, समाज एवं परिवार हित में परिवार नियोजन अपना कर जनसंख्या को संतुलित करना होगा। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन पखवाड़ा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी लोगों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के सरल उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी तथा मालाडी की गोलियां, कंडोम आदि निशुल्क वितरित किए जाएंगे। मौके पर एसीएमओ डॉ केएन तिवारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर भगवान सिंह, अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर मधुकर सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
